RS Shivmurti

एयरपोर्ट के समीप कूड़े में लगी आग

खबर को शेयर करे

वाराणसी। एयरपोर्ट पर आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एयरपोर्ट फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।
एयरपोर्ट पार्किंग के बगल में एयरपोर्ट पर इकट्ठा होने वाले कचरे को रखने के लिए कूड़ा घर का निर्माण कराया गया है। ठीक उसी के बगल में एयरपोर्ट पर कार्य कर रही अन्य कंपनी का प्लास्टिक का उपकरण रखा हुआ था, जिसमें से अचानक धुआं उठने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते धुएं से भीषण आग में तब्दील हो गया।
सूचना मिलते ही एयरपोर्ट निदेशक तथा सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए तथा आननफानन में एयरपोर्ट फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मंगाया गया। इसके बाद लगभग 20 मिनट के अथक परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
इस संदर्भ में एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता से बात करने पर उन्होंने कहा कि दोपहर में पार्किंग एरिया के समीप बने कूड़ा घर के पास में रखें प्लास्टिक के उपकरण में आग लग गई थी, जिससे कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया था।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आज से लागू हुए सिम कार्ड से जुड़े नए नियम, नहीं मानने पर 10 लाख का जुर्माना और जेल
Jamuna college
Aditya