

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के नाजायज़ गांजा (एनडीपीएस), एक्ट के मामले में आरोपी को जमानत मिल गयी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (मनीष कुमार) की अदालत ने मधुबन थाना, धनबाद निवासी आरोपी मनीष कुमार को 25-25 हजार रुपये की दो जमानते एवं बन्धपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मनीष राय, आदित्य राय व संदीप गुप्ता ने पक्ष रखा।
अभियोजन पक्ष के अनुसार 7 मई 2024 को लोकसभा चुनाव को देखते हुए कैंट थाने की पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि इमलिया घाट तिराहे पर एक व्यक्ति झोले में कुछ ले जा रहा था चेक करने पर उसके पास से 460 ग्राम नाजायज़ गांजा बरामद हुआ। पूछताछ मे उसने अपना नाम मनीष कुमार पता धनबाद बताया।
