RS Shivmurti

10 हजार रूपये पुरस्कार घोषित गैंगेस्टर का अभियुक्त गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अलीनगर-

RS Shivmurti

10 हजार रूपये पुरस्कार घोषित गैंगेस्टर का अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों में वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालनार्थ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा की टीम द्वारा थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सँ. 247/24 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित गिरोह के वांछित सक्रिय सदस्य एवं 10 हजार के ईनामियाँ अभियुक्त साहब कुमार पुत्र स्व0 रामजी निवासी ग्राम बिसौरी थाना व जिला चन्दौली को उसके घर से आज दिनांक 19.01.2025 को समय करीब 10.00 बजे ग्राम बिसौरी से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त साहब कुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चन्दौली द्वारा 10 हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा पूर्व में की गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग
मु.अ.सँ. 247/24 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
गिरफ्तार अभियुक्त
साहब कुमार पुत्र स्व0 रामजी निवासी ग्राम बिसौरी थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 42 वर्ष
दिनांक– 19.01.2025
समय– 10.00 बजे
स्थान– ग्राम बिसौरी थाना व जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 403/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
मु0अ0सं0 188/2023 धारा 379/411 भादवि थाना सकलडीहाँ जनपद चन्दौली
मु0अ0सं0 350/2023 धारा 379/411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
मु0अ0सं0 395/2016 धारा 379 भादवि थाना सकलडीहाँ जनपद चन्दौली
मु0अ0सं0 247/24 धारा 3(1)उ0प्र0गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
पुलिस टीम-
निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
उ.नि. गिरीशचन्द्र राय चौकी प्रभारी जफरपुर थाना अलीनगर चन्दौली
हे0का0 सुधीर सिंह थाना अलीनगर , चन्दौली
का. दीपक यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
का0 राम सूरत चौहान थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

इसे भी पढ़े -  संविधान दिवस पर संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन,डॉ चंद्रिका प्रसाद हुए शामिल
Jamuna college
Aditya