गंगापुर एकेडमी ने ओलंपियन कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी राजकुमार पाल का किया सम्मान

खबर को शेयर करे

रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र गंगापुर खेल के मैदान में मंगलवार को गंगापुर एकैडमी द्वारा पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी राजकुमार पाल का गंगापुर एकेडमी के कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं डॉ चेतनारायण राजभर ने अंग वर्ष के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मान किया।ओलंपियन कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी राजकुमार पाल ने गंगापुर एकेडमी के खिलाड़ियों को बताया कि सफल होने के लिए अनुशासन सबसे जरूरी है साथ ही खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी जरूरी है आप जीवन में सफल बनना चाहते हैं तो अनुशासित रहे। के दौरान मुख्य रूप से आलोक कुमार मौर्य, रोहित मोदनवाल,डा चेतन राजभर,डी यम यादव, अवधेश मौर्य, विजय राजभर, जयप्रकाश, मोहम्मद अंसार, चरण दास गुप्ता इत्यादि खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता