RS Shivmurti

डिजिटल इंडिया योजना के अंतर्गत निशुल्क टैबलेट वितरित किए गए।

खबर को शेयर करे

संत कबीर निजी आईटीआई सालारपुर में सत्र 2021-2023 में उत्तीर्ण 15 छात्रों को स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत डिजिटल इंडिया योजना के अंतर्गत निशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य श्री हनुमान प्रसाद थे, और सरकारी पर्यवेक्षक श्री राजेंद्र कुमार, मत्स्य चिकित्सक चिरईगांव थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विवेक सिंह, शिवपुर मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा, उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक डॉक्टर श्री चंद्रमा वर्मा, प्रधानाचार्य इंजीनियर अभिषेक कुमार विश्वकर्मा, दीपक गुप्ता (जिला कार्य समिति सदस्य भाजयुमो), कार्यालय अधीक्षक सच्चिदानंद शशि, ध्रुव नारायण वर्मा, विवेकानंद मयंक, अनुराग गुप्ता (मंडल महामंत्री युवा मोर्चा), समेत विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ना था, जिससे वे अपने अध्ययन और करियर में आगे बढ़ सकें।

इसे भी पढ़े -  राजभर के बयान पर अजय राय का पलटवार
Jamuna college
Aditya