

वाराणसी।मडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा के अजय प्रताप व शिवदासपुर नई बस्ती के शशि कुमार गौतम व सुषमा गौतम ने गायत्रीनगर बलिपुर प्रतापगढ़ निवासी रजत श्रीवास्तव,अवधेश श्रीवास्तव,रॉकी श्रीवास्तव व अजय कुमार जायसवाल,विशाल कुमार व नितेश शर्मा के खिलाफ नौकरी के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ितों का आरोप है कि सभी आरोपीयों ने खुद को उच्च संपर्कों वाला बताते हुए सांख्यिकी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस बहाने आरोपियों ने कई बार नकद व ऑनलाइन माध्यम से लगभग आठ लाख रुपये वसूल लिए।जॉइनिंग लेटर मिलने के बावजूद लंबे समय तक नौकरी नहीं लगी और बार-बार संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिला तो सभी पीड़ित आरोपियों के घर पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी दी।मामले को गंभीरता से लेते हुए मडुवाडीह पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जाँच शूरु कर दी है।
