प्रयागराज
महिला सिपाही ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शूट का विज्ञापन देखकर बुक किया था।
पीड़ित सिपाही ने दारागंज थाने में केस दर्ज कराया है।
मूलरूप से गाजीपुर में कादीर शाहपुर निवासी कुसुम चौहान पुलिस सिपाही हैं। इन दिनों उनकी तैनाती सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी कार्यालय में है।
कुसुम ने सोशल मीडिया पर एक शूट का विज्ञापन देखकर बुक किया। शूट के 2700 रुपये भुगतान भी कर दिया। दो दिन पहले सिपाही के मोबाइल पर कॉल आई।
कॉल करने वाले शातिर ने बताया कि आपने ऑनलाइन शापिंग की थी। सहसों में हूं, मेरा जीपीएस बंद हो गया। इसके चलते लोकेशन पता नहीं चल पा रही है।
आपको एक बार कोड भेज रहा हूं। जिस पर आपको 4660 रुपये भेज दीजिए। इससे जीपीएस ऑन हो जाएगा। मैं आकर आपको पैसा वापस कर दूंगा।
विश्वास दिलाने के लिए शातिर ने अपने एक अफसर का भी नंबर दिया। दोनों शातिरों ने कई बार में कुसुम के बैंक खाते से 72,161 रुपये ट्रांसफर कर लिए।
शातिर फोन कर और पैसे भेजने की धमकी दे रहे हैं। शातिरों ने बताया कि आपके खाते से 1.44 लाख रुपये का लोन भी पास हो गया है। पुलिस केस दर्जकर मामले की जांच कर रही है।