RS Shivmurti

बरेली में पुलिस भर्ती की दौड़ के दौरान पांच अभ्यर्थी गिरे, तीन के पैरों में फ्रैक्चर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बरेली के पीएसी मैदान में पुलिस भर्ती की दौड़ के दौरान बुधवार सुबह नकटिया पीएसी ग्राउंड में पांच अभ्यर्थी गिरकर घायल हो गए। इनमें तीन युवकों के पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि दो अन्य को सामान्य चोटें आई हैं। तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।
घायलों में रामलखन, विशेष और मुरारी लाल के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। तीनों ही बदायूं जिले में बिसौली के निवासी हैं। पंकज निवासी फैजाबाद, थाना लाइन, चंदर गेट, शामब नगर के सिर में चोट आई है तो विपिन निवासी बहेड़ी के पैर में चोट लगी है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, तीन अभ्यर्थियों के पैरों की हड्डी टूट गई है।

RS Shivmurti

मंगलवार को भी चोटिल हुए थे अभ्यर्थी

नकटिया स्थित पीएसी मैदान पर पुलिस भर्ती की दौड़ में मंगलवार को भी अभ्यर्थी चोटिल हुए थे। बदायूं के उघैती थाना अंतर्गत गांव रघुनाथ पीपरी निवासी शक्ति सिंह (28) मंगलवार को पुलिस भर्ती में दौड़ने आए थे। दौड़ते वक्त अचानक गिरकर घायल हो गए।
नकटिया पीएसी ग्राउंड पर शक्ति सिंह दौड़ के आठवें राउंड में थे, तभी उन्हें चक्कर आया और वह गिर पड़े। इससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और शक्ति सिंह को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां उनका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़े -  महाकुम्भ 2025: 3 लाख करोड़ रुपये का व्यापार, आस्था से अर्थव्यवस्था तक का अद्भुत संगम
Jamuna college
Aditya