RS Shivmurti

अलग अलग स्थानों पर चार लोगों की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

डीडीयू नगर नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर चार लोगों की मौत हो गई। इसमें दो ट्रेन के यात्री शामिल हैं। आशंका है कि इनकी मौत लू से हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नगर के पटेलनगर निवासी राजू गुप्ता (61) जो पान की दुकान चलाते रहे। रविवार को गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान के लिए वाराणसी गए । दोपहर बाद ऑटो से वे वापस लौटे। जीटी रोड पर ऑटो से उतरते ही राजू अचेत हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें राजकीय महिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ​चिकित्सकों ने उन्हें मृत घो​षित कर दिया। इसी तरह नगर के ही वेस्टर्न बाजार निवासी अजीत गुप्ता (30) कोटे की दुकान पर काम करते हैं। रविवार की सुबह उल्टी दश्त की ​शिकायत होने पर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने अजीत को मृत घो​षित कर दिया। अजीत की दो वर्ष पहले शादी हुई थी और एक बच्ची का पिता था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। दूसरी तरफ महानंदा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-2 में सवार अयूब खां की ​तबियत मिर्जापुर से आगे चलने पर खराब होने लगी। ट्रेन के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच की तब तक अयूब की मौत हो चुकी थी। वहीं वाराणसी से रांची जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार की शाम डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। इसके जनरल कोच से 60 वर्षीय महिला नीचे उतरी और दो कदम आगे चलने पर अचेत हो गई। यात्रियों की सूचना पर चिकित्सकों ने उसकी जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों यात्रियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  DIG राजीव नारायण मिश्र ने बताया
Jamuna college
Aditya