RS Shivmurti

चंदौली में स्कूल वाहनों के जाँच अभियान में 30 वाहनों के प्रपत्र चेक किए गए

खबर को शेयर करे

आज चंदौली में स्कूल वाहनों के प्रपत्रों की जाँच अभियान के दौरान लगभग 30 वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। इस अभियान में औद्योगिक नगर पुलिस चौकी ने एक वाहन को बिना परमिट के पाए जाने पर सीज़ कर लिया। इसके अलावा, 6 अन्य वाहनों के प्रपत्र भी सही नहीं पाए गए। हालांकि, इनमें बच्चों के बैठने के कारण पुलिस ने वाहनों को सीज़ नहीं किया और उन वाहनों का चालान किया।

RS Shivmurti

यह अभियान बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया, ताकि स्कूलों के वाहनों का संचालन नियमों के अनुरूप हो और किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो। पुलिस ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए जहां दस्तावेज़ सही नहीं पाए गए, वहां भी वाहनों को जब्त करने की बजाय चालान किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि स्कूल वाहनों में कोई भी सुरक्षा संबंधी चूक न हो और वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सड़क पर चलें। पुलिस ने आगे भी इस तरह के अभियान जारी रखने का आश्वासन दिया, ताकि बच्चों की सुरक्षा को और बेहतर बनाया जा सके।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  महिला ने किया सुसाइड: पति से विवाद के बाद मौत को लगाया गले, फंदे से लटककर दी जान: बिलख रहे बच्चे
Jamuna college
Aditya