RS Shivmurti

एक पेड़ माँ के नाम के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया पौधरोपण

खबर को शेयर करे

चंदौली : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बीजेपी

कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट में पौधारोपण किया. इस दौरान मां के नाम से पौधे लगाए. साथ ही इनके संरक्षण का संकल्प लिया. ताकि धरती को हरा-भरा कर पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में अपना योगदान दे सकें.

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को प्रेरित किया. कहा कि बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश में हर साल मानसून सीजन में करोड़ों पौधों का रोपण करा रही है. इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा. वृक्षों की सेवा व संरक्षण के लिए संकल्पित होना होगा, तभी धरती को पर्यावरण प्रदूषण से निजात दिलाई जा सकती है. संस्था के डायरेक्टर डॉ के. एन पाण्डेय ने कहा कि वृक्ष से ही धरती पर जीवन संभव है. जो भी पौधे लगाए जाते हैं उनकी पूरी देखभाल की जाती है. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, सर्वेश कुशवाहा, सूर्यमुनी तिवारी, प्रमोद तिवारी, डॉ महेंद्र पाण्डेय, हरिवंश उपाध्याय, एस. एन. पाण्डेय (झबलु गुरु), मनोज उपाध्याय, संजय पांडेय, सूरज, दीपक दुबे आदि उपस्थित रहे.

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  चांदपुर में हिट एंड रन कानून के विरोध में हंगामा
Jamuna college
Aditya