RS Shivmurti

अगलगी से बर्बाद हुए नुकसान का होगा भरपाई: पूर्व सांसद रामकिशुन यादव

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


धीना।
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव गुरुवार को कम्हारी गांव पहुंचकर अगलगी पीड़ितों से मिलकर बर्बाद गृहस्थी के सामान व अन्य नुकसान का भरपाई करने का भरोसा दिया।मौके पर फोन से एसडीएम सकलडीहा व एसडीओ बिजली से वार्ता कर पीड़ित को सहायता राशि दिलाने का बात कही।
थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव निवासी गोरखनाथ यादव के रिहायशी मड़ई में होली के दिन अज्ञात कारणों से आग लगने से चार मड़ई जलकर राख हो गया था।अगलगी में एक दर्जन बकरी,एक गाय की मौत हो गयीं थी।जबकि घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था।
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।बावजूद गृहस्वामी का सब कुछ जलकर बर्बाद हो गया।अगलगी से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया।सूचना पर शुक्रवार को पूर्व सांसद राम किशुन यादव अपने कार्यकर्ताओं संग कम्हारी गांव पहुँचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।साथ ही उच्चाधिकारियों से फोन से वार्ता कर पीड़ित परिवार को अहेतुक राशि दिलवाने का मांग किया।ताकि पीड़ित परिवार का अगलगी से हुए नुकसान का भरपाई हो सके।इस मौके पर एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा,दयाराम यादव, जगमेंद्र यादव,अशोक यादव, सुरेंद्र यादव, दिनेश यादव, अवधेश राय आदि रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  पुनः सर्वे कराकर चकबंदी की मांग, 2 अक्टूबर से आमरण अनशन की चेतावनी
Jamuna college
Aditya