
वाराणसी जिले के चैबेपुर क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी पूर्व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह व सैयदराजा चंदौली के विधायक सुशील सिंह की चाची सुमन सिंह 45 वर्ष पत्नी इं जितेंद्र सिंह पप्पू का निधन दिल्ली में बीमारी के चलते हो गया।उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव धौरहरा पुरा पर लाया गया। जहां परिजनों ने श्रद्धांजलि दी।उनका दाह संस्कार मणिकर्णिका घाट पर बृहस्पतिवार की दोपहर किया गया। मुखाग्नि उनके पति जितेंद्र सिंह ने दी।इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह, विधायक परिषद सदस्य अन्नपूर्णा सिंह, विधायक सुशील सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे।

