रक्षाबंधन पर कापसेठी चौराहे पर लगी घंटों जाम पुलिस ने किया यातायात नियंत्रण में भारी मशक्कत

वाराणसी जिले के सेवापुरी क्षेत्रके कापसेठी चौराहे पर रक्षाबंधन के अवसर पर शनिवार सुबह से ही वाहनों का दबाव बढ़ गया।जहां बाजारों में त्योहार की खरीदारी और रिश्तेदारों के घर जाने वालों की भारी भीड़ के चलते चौराहे पर लंबा जाम लग गया। जहां चारों दिशाओं से आने-जाने वाले वाहनों की कतारें सैकड़ों मीटर तक फैल गईं, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।

सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुआ जाम धीरे-धीरे बढ़ता गया। दुकानों के सामने अवैध पार्किंग, सड़क पर खड़े रिक्शा और ऑटो,तथा त्योहार की भीड़ ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। कई वाहन चालक धूप और उमस में पसीना-पसीना होते दिखे। महिलाएं और बच्चे,जो राखी बांधने के लिए अपने मायके और भाइयों के घर जा रहे थे, घंटों जाम में फंसे रहे।

चौराहे पर तैनात स्थानीय पुलिसकर्मी लगातार यातायात को नियंत्रित करने में जुटे रहे। पुलिस ने कई बार हाथों से इशारा कर, तो कई बार आवाज लगाकर वाहनों को लाइन में चलाने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे कापसेठी थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ वैकल्पिक मार्गों पर भी वाहनों को डायवर्ट कराया, जिससे मुख्य सड़क पर दबाव कम किया जा सके।

कई लोग अपने वाहनों को किनारे लगाकर पैदल ही बाजार की ओर निकल पड़े। वहीं, आसपास के दुकानदारों ने भी ग्राहकों को जाम की वजह से देरी से पहुंचते हुए देखा।

दोपहर बाद भी चौराहे पर बीच-बीच में जाम की स्थिति बन रही है। पुलिस टीम लगातार यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर मौजूद है और भीड़ कम कराने के प्रयास जारी हैं।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti