वाराणसी। लगातार तीसरे दिन सोमवार को दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार के बुधवार से अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाएगा। वहीं दिन का तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 20.3 और रात का तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि आगे घना कोहरा होगा। इस दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।