RS Shivmurti

एयरपोर्ट स्टेशन पर फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने किया सुसाइड:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आगरा में बेड शीट से बनाया फंदा, पत्नी मायके गई है
~~
आगरा में फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। लेफ्टिनेंट का शव मंगलवार सुबह मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के खेरिया एयरपोर्ट स्टेशन की है।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीन दयाल (32) बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे। वायु सेना प्रशासन मामले की जांच पड़ताल कर रहा है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
एसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया- मंगलवार दोपहर वायु सेना स्टेशन से एक अधिकारी की आत्महत्या की सूचना मिली। शाहगंज थाने की पुलिस मौके पर गई। लेफ्टिनेंट दीनदयाल अपनी पत्नी के साथ सरकारी आवास में रहते थे। इस समय वह कमरे पर अकेले थे। पत्नी मायके गई हुई है।
सोमवार रात एयरपोर्ट स्टेशन पर अपने आवास में सोने गए थे। मंगलवार सुबह देर तक नहीं उठे, तो स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर देखा। उनका पंखे पर बेड शीट से लटका मिला।
कर्मियों ने बताया कि दीनदयाल सोमवार रात को खाना खाते समय खुश थे। साथियों से अच्छी तरह से बात की। इसके बाद गुड नाइट कहकर अपने आवास की तरफ निकल गए। वह किसी तनाव या परेशानी में नहीं लग रहे थे।
पुलिस ने वायु सेना प्रशासन से कोऑर्डिनेट किया है। सुसाइड के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस वायु सेना प्रशासन की जांच के बाद अपनी कार्रवाई करेगी। फिलहाल, शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  स्वामी अड़गड़ानंद महराज जी के शिष्य सुबेदार यादव के अखाड़े का चर्चा संसद भवन में करेंगी सांसद प्रिया सरोज
Jamuna college
Aditya