RS Shivmurti

स्वतंत्रता दिवस के 78वें पर्व पर लोको छित्तूपुर में ध्वजारोहण समारोह

खबर को शेयर करे

स्वतंत्रता दिवस के 78वें पर्व पर वाराणसी के लोको छित्तूपुर स्थित हरी नगर एकता पार्क में एक भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर वार्ड पार्षद विवेक कुशवाहा ने सम्मानितजनों के साथ ध्वजारोहण किया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की।

इस समारोह में हरी नगर कॉलोनी के विशिष्ट नागरिकों का भी विशेष योगदान रहा। मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश सिंह मुन्ना, अभिषेक वर्मा, जितेश भाटिया, मुन्ना श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, अखिलेश चौबे, और पार्षद प्रतिनिधि विजय जैसे गणमान्य व्यक्ति इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित थे।

इस आयोजन में स्थानीय निवासियों का भी विशेष उत्साह देखा गया। सभी ने मिलकर देशभक्ति गीत गाए और इस महत्वपूर्ण दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने और देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

इसे भी पढ़े -  थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार-
Jamuna college
Aditya