RS Shivmurti

महाकुम्भ के सेंट्रल हॉस्पिटल में हुई पहली डिलीवरी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

महाकुम्भ मेला क्षेत्र के परेड में स्थित अस्थाई अस्पताल में महिला ने दिया बालक को जन्म

RS Shivmurti

बच्चे को सकुशल जन्म देने के बाद जच्चा बच्चा को स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज में किया गया शिफ्ट

महाकुम्भनगर, 29 दिसम्बर : महाकुम्भनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में रविवार को चिकित्सकों ने पहले डिलीवरी कराने में सफलता प्राप्त की। सेंट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टर गौरव दुबे के नेतृत्व में तीन चिकित्सकों की टीम ने मिलकर महिला का प्रसव कराया। महाकुम्भ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि महाकुम्भनगर में यहां सेंट्रल हॉस्पिटल में पहले बालक का जन्म हुआ है। 20 वर्षीय महिला सोनम को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे का वजन 2.4 किलो है। सेंट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टर गौरव के नेतृत्व में डॉक्टर नूपुर और डॉक्टर वर्तिका ने यह सफल ऑपरेशन किया है। उन्होंने बताया कि जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। दोनों को सेंट्रल हॉस्पिटल से सुरक्षित एम्बुलेंस के माध्यम से स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र के परेड में स्थापित अस्थाई अस्पताल में पहली बार डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। यहां लेबर रूम भी स्थापित किया गया है।

इसे भी पढ़े -  महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा के लिए तैयार साइबर थाना
Jamuna college
Aditya