magbo system

फल विक्रेता के मकान में लगी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ नष्ट

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत मोहन सराय हाईवे के किनारे स्थित फल विक्रेता हुबलाल गुप्ता के मकान में बुधवार की शाम को आग लगने से घर में रखें भूसा,फल, फ्रिज, कूलर सहित लगभग हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा एक गाय का बच्चा भी चपेट में आ गया। मकान के पिछवाड़े स्थित कमरे में लगी आग को ग्रामीणों ने देखकर घर वालों को बताया इसके बाद घर वालों ने समरसेबल की सहायता से पानी डालकर आग पर काबू पाया। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची तब तक घरवालों तथा स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। जिसके दौरान हुबलाल गुप्ता ने बताया कि आग लगने के कारण कोई स्पष्ट नहीं हो पाया।

खबर को शेयर करे