RS Shivmurti

ओवरलोडेड चलती बस में लगी आग,देवदूत बन पहुँची पुलिस

खबर को शेयर करे

पुलिस ने ओवर टेक कर बस रोक यात्रियों को निकाला बाहर

RS Shivmurti

किसी प्रकार की जनहानि नही हुई

बस में खाना बनाने के सामान के साथ 3 एलपीजी सिलिंडर भी थे

लोगों का आरोप बस में अधिक लोग सवार थे

वाराणसी। शुक्रवार की भोर में करीब 03.00 बजे बस नम्बर UP62AT 7070 से झारखंड के दुमका से करीब 40 दर्शनार्थियों को लेकर भारत भ्रमण के लिए निकली थी तभी शुक्रवार की भोर में महेशपुर के पास अचानक चलती बस में आग लग गई संयोगवश लहरतारा फैंटम में चल रहे सिपाही रोहित व कांस्टेबल आंनद रात में गश्त पर थे अचानक से लहरतारा से बौलिया की तरफ जा रही बस के पहिये में लगी आग को देखा तो बस को रुकवाया और मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय को सूचना दी ।संयोगवश उधर से ही जुमे की नमाज को देखते हुए मंडुवाडीह इंस्पेक्टर गश्त पर थे सूचना पाकर वह भी मय फोर्स मौके पर पहुँचे लेकिन तब तक बस में लगी आग की लपटें तेज हो गयी जिस पर थानाप्रभारी भरत उपाध्याय ने वायरलेस सेट से सभी पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पहुचने का निर्देश देते हुए फायर ब्रिगेड को फोन कर पुलिस टीम ने बस के सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला कुछ देर बाद पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस जलकर पूरी खाक हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार तुषार बस सर्विस के मालिक संतोष सिंह निवासी जौनपुर के हैं इन्होंने बताया कि बस में लगभग 40 यात्रियों की टिकट बुक थे और चालक रामा यादव निवासी ग्राम जमीन पकड़ी जिला जौनपुर का है यह 19 मार्च को दुमका (झारखण्ड) से करीब 40 दर्शनार्थियों को भारत भ्रमण हेतु निकला था। बस के यात्रियों ने बताया कि वह गया समेत अन्य जगहों का दर्शन पूजन कर अयोध्या से वापस दुमका झारखंड लौट रहे थे तभी वाराणसी में उनके साथ यह हादसा हुआ। सवार यात्रियों ने बताया कि हम लोगों की जान तो बच गयी लेकिन बस में रखे हम लोगों के सामान व रुपये जल कर नष्ट हो गये।

इसे भी पढ़े -  पेड़ पर फंदे से लटकता मिला दो सहेलियों का शव

मंडुवाडीह पुलिस बनी देवदूत,समीप के ही एक प्राथमिक विद्यालय में दर्शनार्थियों को ठहराया

बस में आग लगने के बाद सभी दर्शनार्थियों को सुरक्षित निकालने के बाद समीप के ही एक प्राथमिक विद्यालय में रुकवाया गया तथा शुक्रवार की सुबह एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा व थाना प्रभारी भरत उपाध्याय यात्रियों को बिस्किट व चाय तथा बोतल बन्द पानी की व्यवस्था किया तथा उनके लिए सुबह का नाश्ता करवाया व दोपहर का भोजन भी पैक करवा कर दिया।

हे साहब सरकार हम लोगन क सहायता करी

जब वहां मौके पर एडीएम फाइनेंस बंदिता श्रीवास्तव व एसडीएम सदर पहुँचे तो पीड़ित यात्रियों ने अधिकारियों से कहा साहब हम लोगों का सामान व रुपया पैसा सब कुछ बस में जल गएल ह ओकर का होई तब मौजुद अधिकारियों ने उन लोगो को ढाढ़स बंधाया की आप सभी लोग अपने घर जाए जिसकी व्यवस्था हम लोग करवा दी रहे जो भी उचित होगा वह किया जाएगा।
मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया की इन्हें दुमका वापस भेजने के लिए उच्चाधिकारियों से बात की गयी है और बसों के आने पर लगभग 11 बजे सुबह में सभी यात्रियों को घर भेज दिया गया।

काशी विद्यापीठ ब्लॉक से डॉक्टरों की टीम भी पहुँची

दुर्घटना में दो यात्रियों की तबियत बिगड़ी थी जिन्हें मौके पर पहुची स्वास्थ्य टीम ने जांच कर दवा उपलब्ध कराई। कुछ यात्रियों के दवा भी जल गए थे।काशी विद्या पीठ स्वास्थ्य केंद्र से डॉ प्रवेश मौर्य के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम कंपोजिट विद्यालय महेशपुर पहुची थी।

Jamuna college
Aditya