RS Shivmurti

गायक पवन सिंह के खिलाफ 5 थानों में FIR

खबर को शेयर करे

रोहतास में रोड शो के दौरान किया आचार संहिता का उल्लंघन, 150 गाड़ी थी शामिल
~~
लोकसभा चुनाव में प्रचार शुरू करने के दूसरे दिन ही पवन सिंह को झटका लगा है। पवन पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार को रोहतास के पांच थानों में प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश करने वाले भोजपुरी अभिनेता गायक पवन सिंह ने मंगलवार को 100 किमी के रोड शो के साथ अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया था।
उसके अगले दिन ही उन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि करते हुए बिक्रमगंज एसडीएम ने कहा कि रोड शो के लिए पांच वाहनों की इजाजत थी, लेकिन इजाजत से बहुत अधिक वाहन रोड में शामिल थे। इसे लेकर काराकाट, बिक्रमगंज, संझौली और राजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

RS Shivmurti

इसके अलावा अकोढ़ीगोला की सीओ निधी ज्योत्सना के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा कि गया है कि रोड शो के लिए पांच वाहन की इजाजत दी गई थी, लेकिन वहां 150 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थी। उनकी बीच की दूरी भी कम थी।
बता दें कि पवन सिंह ने उम्मीदवारी की घोषणा करने के बाद मंगलवार को रोड शो किया था। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के कछवा, नासरीगंज, गोरारी होते हुए काराकाट प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे।
इसके बाद आगे वो बिक्रमगंज, नोखा, राजपुर, अकोढ़ीगोला, डेहरी ऑन सोन पहुंचे थे। रोड शो में गाड़ियों का काफिला देखा गया था, भीड़ भी काफी थी, लेकिन अब उसी रोड शो में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पवन सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़े -  प्रदीप जायसवाल बने समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक
Jamuna college
Aditya