बाइक-ऑटो की टक्कर के बाद दो पक्षों में मारपीट

खबर को शेयर करे

लहरतारा में बाइक-ऑटो की टक्कर के बाद दो पक्षों में मारपीट
वाराणसी।मडुवाडीह थानाक्षेत्र के लहरतारा,बौलिया त्रिमुहानी के समीप शनिवार की दोपहर में बाइक और ऑटो की टक्कर के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से ईंट-पत्थर भी चले।इस दौरान जी टी रोड पर भगदड़ की स्थिति हो गई थी। सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने स्थिति के नियंत्रण की कोशिश की।घटनास्थल पर पहुँचे मडुवाडीह थाने के प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय से लोगों ने बताया कि यह जगह नशेड़ियों का अड्डा बन गया है, यहां आए दिन मारपीट होती रहती है।जानकारी के मुताबिक वसुंधरा कॉलोनी, लहरतारा निवासी धीरज शर्मा नामक युवक सिंधोरिया कॉलोनी शिवदासपुर स्थित अपने चाचा बबलू पंडित के निवास स्थल से वापस जी टी रोड के रास्ते लहरतारा की तरफ जा रहा था।बौलिया त्रिमुहानी पर एक ऑटो से उसकी टक्कर हो गई।उपजे मतभेद के बाद ऑटो चालक के परिचितों ने धीरज की पिटाई कर दी। इसके बाद धीरज के पक्ष से भी जुटे लोगों ने जमकर हंगामा किया।धीरज ने बताया कि जहां मारपीट हो रही थी उसी के सामने स्थित एक दुकान पर खड़े हमलावर युवकों ने उसकी मोबाइल छीन लिया।

इसे भी पढ़े -  काशी विश्वनाथ में कल श्रद्धालुओं की सिंगल लाइन लगेगी
Shiv murti
Shiv murti