RS Shivmurti

काशी तमिल संगमम-2 का पांचवां जत्था पहुंचा अयोध्या

खबर को शेयर करे

काशी तमिल संगमम-2 का पांचवां जत्था पहुंचा अयोध्या
मेहमानों का हुआ भव्य स्वागत,गूंजा जय श्रीराम का नारा
कल अयोध्या भ्रमण करेंगे आध्यात्मिक डेलिगेट्स

RS Shivmurti

काशी तमिल संगमम-2 का पांचवां दल अयोध्या पहुंचा। जिनका अयोध्या में भव्य स्वागत किया गया है। काशी तमिल संगमम के अंतर्गत किसानों और कारीगरों (नर्मदा) ने काशी से सर्वप्रथम प्रयागराज में स्नान कर दर्शन पूजन किया और फिर देर शाम अयोध्या पहुंचे हैं। जहां उनका स्वागत जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने किया।

अयोध्या धाम बस स्टैंड पर बनाए गए सभागार में तमिल के मेहमानों का स्वागत हुआ। अयोध्या पहुंचे तमिल के मेहमान भी अपने स्वागत से अभिभूत दिखे और उन्होंने जय श्री राम के नारे भी लगाए।‌ इतना ही नहीं भगवान के भजन पर जहां मंच पर कलाकार थिरक रहे थे तो वहीं अपनी कुर्सियों पर तमिल से अयोध्या पहुंचे मेहमान भी झूमते नजर आए।

अयोध्या पहुंचे तमिल के मेहमानों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश में बेहतर व्यवस्था देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद दिया है। अयोध्या पहुंचे मेहमानों ने कहा कि यह काशी और अयोध्या की संस्कृति को करीब से जानने और सीखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार होगी।

अविरल पाठक ने बताया कि अयोध्या आने वाले सभी तमिल मेहमानों का भव्य रूप से स्वागत किया जाता है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है जिसमें स्थानीय कलाकार प्रतिभा करते हैं कल सभी डेलिगेट्स को अयोध्या भ्रमण कराया जाएगा उन्हें प्रभु राम जन्मभूमि में प्रभु रामलाल का दर्शन उसके उपरांत पवन पुत्र हनुमान का दर्शन पूजन कराया जाएगा। जिसके बाद सभी डेलिगेट्स राम की पैड़ी पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़े -  BHU: पथ संचालन में स्वयंसेवकों पर की गई पुष्प वर्षा, पूर्ण गणवेश में नजर आए स्वयंसेवक

कल सुबह सभी मेहमानों का दल अयोध्या भ्रमण पर निकलेगा। जहां वह रामजन्म भूमि, हनुमान गढ़ी,कनक भवन सहित अन्य मंदिरों के मान्यता एवं इतिहास से रूबरू होंगे। उसके आलावा वह सरयू तट पर दीपोत्सव स्थल भी देखेंगे।

Jamuna college
Aditya