सेवापुरी। विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए विद्युत उपकेंद्र सेवापुरी के सकलपुर फीडर पर दबाव को कम करने के लिए एक नया फीडर संचालित किया गया है जिसका नाम मटुका फीडर रखा गया है जिससे अब 10 गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी इस फीडर का उद्घाटन शुक्रवार के दोपहर बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह ने बटन दबाकर किया।
गौर तलब हो की इसके पहले उक्त विद्युत उपकेंद्र पर कुल 10 फीडर संचालित थे जिसमें छः उपभोक्ताओं के लिए एक फीडर एचपी गैस प्लांट के लिए और तथा तीन फीडर कृषि के लिए संचालित किया जा रहा था सकलपुर फीडर से सबसे अधिक 27 गांव को विद्युत आपूर्ति करने की व्यवस्था थी जो बार-बार बाधित हो रही थी जनता की शिकायत पर अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा ने गत सप्ताह उक्त विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान उन्होंने नया फीडर बनाने का संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया था जिसके तहत अब आज से जनता के लिए यह नया फीडर काम करना शुरू कर दिया है। इस मौके पर मटुका, सीरिहिरा, नेवादा ग्राम प्रधान क्रमशः ओम प्रकाश पटेल, सोनू सिंह, गगन सिंह उपखंड अधिकारी राहुल यादव, अवर अभियंता गोविंद रवि सहित केंद्र के कर्मचारी मौजूद रहे। फोटो
विद्युत उपकेंद्र सेवापुरी के फिडर का हुआ उद्घाटन
