


वाराणसी के काशी कैंट थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला तब और गंभीर हो गया जब उसके सुसाइड नोट में एक युवक अयाज सिद्दीकी द्वारा शारीरिक शोषण, अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग करने के गंभीर आरोप सामने आए। छात्रा के पिता ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि अयाज ने उनकी बेटी को प्रेम के झांसे में फंसाकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और लगातार धमकियों व धन उगाही के चलते उसने मजबूर होकर यह कदम उठाया।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गोलघर कचहरी निवासी यह छात्रा एक राजकीय कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। शनिवार रात करीब 11:30 बजे उसने खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाने का बहाना बनाया और पढ़ाई का हवाला देकर अपने भाई को बाहर भेज दिया। इसके बाद उसने दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसे आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला तो खिड़की से झांककर देखा गया तो वह फंदे पर लटकी हुई थी। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे परिजनों ने उसे मृत पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतका के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी बेटी कॉलेज आने-जाने के दौरान सर्किट हाउस निवासी अयाज सिद्दीकी से मिली और दोनों में दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे अयाज ने प्रेम का झांसा देकर उनकी बेटी का शारीरिक शोषण किया और चुपके से उसके अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए। जब छात्रा ने इन वीडियो को डिलीट करने की गुहार लगाई तो अयाज ने पैसे की मांग शुरू कर दी। पिछले छह महीनों से वह उनकी बेटी को ब्लैकमेल करते हुए बार-बार पैसे ऐंठता रहा। शुरू में छात्रा ने अपनी जमा पूंजी और पॉकेट मनी से पैसे दिए, लेकिन जब अयाज की मांगें बढ़ती गईं तो उसे दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेना पड़ा। हाल ही में उसने अपने पिता के एक दोस्त से भी पैसे मांगे थे।
पिता ने आगे बताया कि अयाज और उसके परिवार वाले उनकी बेटी को लगातार गालियां देते थे और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बदनाम करने की धमकी देते थे। तीन-चार दिन पहले अयाज ने 5 लाख रुपये की मांग करते हुए कहा था कि “पैसे दो, वरना वीडियो वायरल कर तुम्हें बर्बाद कर दूंगा, या फिर कहीं जाकर मर जाओ।” 4 अप्रैल को छात्रा ने रोते हुए अपने पिता को सारी घटना बताई और इसके अगले ही दिन उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस को घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा था – “मम्मी-पापा मुझे माफ करना। मैं अयाज सिद्दकी से परेशान हूं। उसने मेरे फोटो बना लिए हैं। वह मुझसे 5 लाख रुपये मांग रहा है और धमकी दे रहा है कि पैसे न दिए तो वीडियो वायरल कर मुझे बदनाम कर देगा, या फिर कहीं मर जाओ।” इस नोट और पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी अयाज सिद्दीकी व उसके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।