RS Shivmurti

पिता पुत्र मिलकर तैयार करते नामी कंपनी के इंजन आयल, पुलिस ने मारा छापा, चार गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

लोहता: लोहता पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरपालपुर गांव में विंध्य नगर कालोनी में एक नामी कंपनी का नकली आयल बनाने का फैक्ट्री का पर्दा फाश करते हुए चार लोगो को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए लोगो पिता पुत्र भी शामिल है। लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि कल बुधवार को सूचना मिली थी जिसके आधार पर लोहता थाने के उपनिरीक्षक विशाल सिंह, उपनिरीक्षक रवि गौड़, प्रसिच्छु रायल सिंह मौके पर पहुंचकर नामी कंपनी के नकली मोबिल, कंपनी के नाम से स्टीकर,बोतल समेत अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए लोगो में रंजीत विश्वकर्मा, पुत्र विजय विश्वकर्मा, फैक्ट्री मालिक, राकेश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, रामा बेनबंशी,निवासी गण लखराव थाना भेलूपुर वाराणसी के निवासी है,जिनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  एलविश यादव को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
Jamuna college
Aditya