magbo system

बेमौसम हुई बारिश से पक कर तैयार फसलें नुकसान होने की आशंका,किसान चिंतित

वाराणसी जिले के सेवापुरी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। जहाँ कभी तेज हवा तो कभी रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। खेतों में पड़ी धान की तैयार फसलें अब भीगने लगी हैं,जिससे नुकसान की आशंका बढ़ गई है।

वही क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में धान की कटाई का कार्य जोरों पर चल रहा था। कई किसानों ने अपनी फसल काटकर खेतों में ही सुखाने के लिए छोड़ दी थी। कटाई के बाद कुछ किसानों ने थ्रेशिंग कर अनाज अपने घर तक पहुंचा दिया है, लेकिन अधिकांश किसानों की फसल अभी खेतों में ही पड़ी है। लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भरने लगा है,जिससे दानों में नमी और फसल के सड़ने की संभावना बढ़ रही है।

किसानों का कहना है कि इस समय मौसम सामान्य रहने की उम्मीद थी,लेकिन असमय हुई बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। बारिश रुकने का इंतजार करते हुए किसान अब अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं ताकि किसी तरह नुकसान को कम किया जा सके।

बसंतपुर गांव निवासी किसान राजू सिंह और बीरमपुर गांव निवासी किसान ने बताया कि उनकी फसल खेत में कट चुकी है लेकिन अभी भी अनाज घर पर नहीं आया है बारिशके कारण कटी हुई फसल में सड़न पैदा होनी शुरू हो गई है अगर बारिश नहीं रुकी और मौसम सही नहीं हुआ तो पूर्ण रूप से फसल खराब हो जाएगा ।

मौसम अगले एक-दो दिन तक बादल छाए रहने और हल्की वर्षा की संभावना जताई है। ऐसे में किसानों को फसल की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

खबर को शेयर करे