RS Shivmurti

उ.प्र. विकास प्राधिकरण डिप्लोमा इंजीनियर संघ के सदस्यों का विदाई समारोह आयोजित

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 31 दिसंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में डिप्लोमा इंजीनियर संघ के दो प्रतिष्ठित सदस्यों, इं. आर.के. सिंह और इं. पी.एन. दुबे की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने की। समारोह अपराह्न 2:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

RS Shivmurti

इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के माननीय सदस्य श्री अम्बरीश सिंह भोला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव परमानन्द यादव, और अनुसचिव देवचंद राम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने सेवानिवृत्त इंजीनियरों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी और कर्मचारी संघ के महामंत्री अभिषेक सिंह ने अपने संबोधन में दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों की लंबी और समर्पित सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इनकी सेवा और योगदान संगठन के लिए प्रेरणादायक हैं।

इस विदाई समारोह में वाराणसी विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे और सभी ने इं. आर.के. सिंह एवं इं. पी.एन. दुबे के साथ बिताए गए समय को याद करते हुए भावपूर्ण विदाई दी। समारोह का समापन उनके लिए भविष्य में अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना के साथ हुआ।

इसे भी पढ़े -  छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन के द्वारा कुंभ मेला में आने जाने वाले यात्रियों को कराया गया भोजन
Jamuna college
Aditya