प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया में विज्ञापनों एवं पेड न्यूज की सघन मॉनिटरिंग करें -व्यय प्रेक्षक
वाराणसी। वाराणसी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री अजीत दान द्वारा विकास भवन स्थित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर वहां निर्वाचन संबंधी प्राप्त हो रही शिकायतों, सोशल मिडिया, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में पेड न्यूज,विज्ञापनों आदि के विषय में की जाने वाली मॉनिटरिंग के विषय में जानकारी ली गई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मीडिया में उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार पर कड़ी निगरानी रखी जाय। अगर पेड न्यूज या विज्ञापन का प्रकरण प्रकाश में आता है तो उसको नियमानुसार प्रत्याशी के खर्चों में सामिल कराया जाय। उन्होंने सोशल मीडिया की भी सघन मॉनिटरिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान व्यय प्रेक्षक द्वारा शिकायत व निस्तारण पंजिका, सोशल मीडिया, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग आदि से संबंधित पंजिका का अवलोकन भी किया गया।
उक्त अवसर पर सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, एसडीएम शिवानी सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र नाथ पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सीडीपीओ आदि अधिकारी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।