RS Shivmurti

प्रान्तीय रक्षक दल के 76वें स्थापना दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चन्दौली, 11 दिसंबर 2024: चन्दौली युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में प्रान्तीय रक्षक दल (पीआरडी) का 76वां स्थापना दिवस समारोह महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज, चन्दौली में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर परेड का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विकास खण्डों की टोलियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी, चन्दौली रहे, जिन्होंने परेड का मानप्रणाम स्वीकार किया और इस अवसर पर सम्बोधन भी दिया।

RS Shivmurti

मुख्य अतिथि का स्वागत एवं संबोधन

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव का स्वागत जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०080 अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्वारा बुके, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र से किया गया। परेड कमाण्डर श्री सुनील कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, विकास खण्ड-नौगढ़ के नेतृत्व में विभिन्न टोलियाँ अपनी-अपनी प्रदर्शन करती नजर आईं। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने पीआरडी स्वयंसेवकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करते हुए उनकी ड्यूटी भत्ते में वृद्धि और अधिक ड्यूटी प्रदान किए जाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने का विचार व्यक्त किया।

परेड प्रदर्शन में अव्वल टोलियाँ

परेड प्रदर्शन में विकास खण्ड सदर, बरहनी नियामताबाद की टोली नं0-01 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, विकास खण्ड चकिया, शहाबगंज और नौगढ़ की टोली नं0-03 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और विकास खण्ड सकलडीहा, चहनियां, धानापुर की टोली नं0-02 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सभी टोलियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्वारा प्रदान किए गए।

रस्साकसी खेल प्रतियोगिता में भी जीत

इसे भी पढ़े -  चंदौली के किसानों की समस्याओं पर वीरेंद्र सिंह ने जताई चिंता, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से यार्ड निर्माण की मांग

परेड प्रदर्शन के बाद, खेल प्रतियोगिता (रस्साकसी) का आयोजन भी किया गया, जिसमें विकास खण्ड चकिया, शहाबगंज और नौगढ़ की टोली नं0-03 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और टोली नं0-01 ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम का संचालन और उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीश कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, विकास खण्ड सकलडीहा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री अनिश सिंह, श्री राहुल कुमार वर्मा, कनिष्ठ सहायक श्री अजीत कुमार, विश्राम पाल, इन्द्रदेव कुमार भारती, राजेश यादव, चन्द्रमान, रामनरायाण, ओमप्रकाश, गोविन्द जयकेश सहित अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने पीआरडी जवानों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को सम्मानित किया, साथ ही यह कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।

Jamuna college
Aditya