magbo system

पौधरोपड़ करके गाँव को हरा भरा रखने का लिया संकल्प,गाँव में निकाली पर्यावरण जन जागरूकता रैली

वाराणासी जिले के मिर्जामुराद में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रधानमंत्री आदर्श गांव नागेपुर में में युवाओं और किशोरियों,ने पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपड़ किया। जहाँ लोक समिति व दिहाड़ी मजदूर संगठन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गांव में जनजागरूकता रैली निकाली गयी।रैली में बड़ी संख्या में युवा महिलाएं और लड़कियाँ शामिल हुई उन्होंने पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, सांसे हो रही है कम आओ बृक्ष लगाये हम।जल ही जीवन हैं,इसकी रक्षा करे,खुले में शौच करना बन्द करो आदि नारे लगाते हुए और हाथ में तख्तियाँ लेकर चल रहे थे। सभी ने गाँव को हरा भरा रखने का संकल्प लिया।

वही इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि गाँव में पर्यावरण संरक्षण के लिए वे गाँव में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे। सभी ने अपने अपने घर पर व गाँव के सार्वजनिक स्थानों पर और खेत तथा सड़क के किनारे किनारे छायादार पौधे लगाये। सभी लोगो ने पौधे को बचाने का जिम्मेदारी लिया।
दिहाड़ी मजदूर संगठन के संयोजक रामबचन जी ने कहा कि पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां और अनाज मिला, तन ढकने के लिए कपड़ा मिला, घर के लिए लकड़ी मिली। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी ज़िन्दा नहीं रह सकता, इनकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रामबचन,सुनील मास्टर,श्यामसुंदर मास्टर नेहा केशरी,मंजीता,
अंबिका,पायल,काजल,चुलबुली,साक्षी,मनीषा, गुंजा,मनीशा,अनीता,
सोनी,सीमा,शमा,आदि लोग शामिल रहे।

खबर को शेयर करे