RS Shivmurti

राहगीरों के फुट पाथ पर किया अतिक्रमण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के बरेका चौकी अंतर्गत भिखारीपुर में विगत दिनों कच्चे पक्के अतिक्रमण को तोड़ा गया था लेकिन रोड चौड़ा होने के साथ ही नाले के ऊपर बने फुट पाथ को अतिक्रमण कारियों ने घेर कर दुकान लगानी शुरू कर दी बताते चले कि यहां पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने कई बार इन अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया है लेकिन फिर भी यह अपनी कारस्तानी से बाज नही आ रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अस्सी नाले के पास झोपड़ी में लगी भीषण आग, दूर तक नजर आई आग की लपटें, बाल-बाल बचे लोग
Jamuna college
Aditya