वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत रमना बाईपास के पास सोमवार देर शाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली। प्रयागराज से दुर्गावती क्षेत्र की ओर गोवंश तस्करी कर ले जा रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा वाहन रोकने की कोशिश पर आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें बदमाश विपिन शर्मा के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।
वहीं उसका साथी अमन यादव अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पिकअप वाहन की तलाशी में 4 गोवंश जीवित अवस्था में बरामद किए गए, जिन्हें सुरक्षित कब्जे में ले लिया गया है।
घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों आरोपितों से पूछताछ कर उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश भी जारी है।
