RS Shivmurti

हौसला बुलंद चोरो ने खुटे से बंधी दो बकरी को बोलेरो में लेकर हुए फरार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब।स्थानीय थानान्‍तर्गत बढैनी खुर्द गॉव में मंगलवार की बीती रात में अज्ञात बेखौफ चोरों नें रस्‍सी काटकर दो बकरे को बोलेरो गाडी में भरकर फरार हो गये । प्राप्त जानकारी के अनुसार बढैनी खुर्द से बूडापुर मार्ग में सडक किनारे अशोक पटेल परिवार संग सो रहे थे। लगभग 2 बजे रात्रि में सडक के दूसरे किनारे पर स्थित मडई के सामने चोरों ने वाहन खडाकर खुटे से बंधे दो बकरियों की रस्‍सी काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिये।गृहस्‍वामिनी माया देवी ने बताया कि मैं जाग गयी थी लेकिन समझ नहीं पाई। बकरी की आवाज सुनते ही शोर मचाते हुए दौडी तब तक चोर बकरी को लेकर फरार हो गये । पशुपालक अशोक पटेल ने बताया कि दोनों बकरे बडे थे उसकी कीमत लगभग तीस हजार रूपये बताया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सनातन विस्तार के लिए “धरोहर संरक्षण सेवा संगठन” का चौदहवां संस्कृति संवाद यात्रा आयोजन
Jamuna college
Aditya