RS Shivmurti

इन क्षेत्रों में चार घण्टे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

खबर को शेयर करे

वाराणसी। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 12.06.2024 को समय 08:00 से दोपहर 12:00 बजे तक 33/11 के0वी उपकेन्द्र मण्डुआडीह से निकलने वाले 11 के0वी0 सुन्दरपुर फिडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त अवधि में आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत 11 के0वी0 लाईन के रिकंडक्टरींग का कार्य सम्पादित किया जायेगा। अतः उक्त फिडर से पोषित अवलेशपुर, नुआंव, सुसुवाही इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति के व्यवधान के लिए सम्मानित उपभोक्ताओं से खेद है।उक्त जानकारी अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, वाराणसी द्वारा दिया गया है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गुंडा, गैंगस्टर को हर रोज थाने में लगानी होगी हाजिरी
Jamuna college
Aditya