RS Shivmurti

वाराणसी के 4 उपकेंद्रों पर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति:

खबर को शेयर करे

सुबह 9 से 10 बजे तक शटडाउन, ट्रिपिंग समस्या को दूर करने के लिए चलेगा मरम्मत कार्य
~~~~~

RS Shivmurti

वाराणसी में बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने का कार्य शुरू हो गया है। जिसके कारण वाराणसी के अलग-अलग उप केंद्रों द्वारा शट-डाउन लिया जायेगा। विभाग ने सूचना जारी करते हुए बताया कि हरहुआ के 220 केवी उपकेंद्र के 33 केवी मेन बेस (द्वितीय) की मरम्मत के लिए सुबह 9 से 10 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। इससे हरहुआ, आयर, बड़ालालपुर और कुंडी उपकेंद्रों से जुड़े इलाकों में आपूर्ति बाधित रहेगी।

वाराणसी के चार उपकेंद्रों पर 2-2 घंटे बाधित रहेगी बिजली

वहीं, सैदपुर-कैथी लाइन (132 केवी) के ऊर्जीकरण के लिए मेन बेस से 8 और 9 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके चलते उगापुर उप केंद्र के सभी फीडर बंद रहेंगे। यह जानकारी अधिशासी अभियंता इंद्रभान सिंह ने दी है। नगर निगम उप केंद्र से दिन में 10 से दोपहर 12 तक आपूर्ति ठप रहेगी। इससे सिगरा, संजय गांधी नगर एवं सोनिया इलाके प्रभावित होंगे। यह जानकारी नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता एसके सनोरिया ने दी।
अधिशासी अभियंता भारत भूषण राय ने बताया कि कैंची फीडर पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक शटडाउन रहेगा। कैथी फीडर से पोषित 33/11 जालहू‌पुर व छाही की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सात दिन में जले 28 ट्रांसफार्मर

प्रचंड गर्मी में एक से सात जून तक 28 ट्रांसफार्मर जल गए। वहीं पूरी मई में 28 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए थे। एक सप्ताह पहले भदैनी उपकेंद्र के पास एक ट्रांसफार्मर जल गया था। तब वर्कशॉप से आया ट्रांसफार्मर पोल पर चढ़ाया गया था। दो दिन बाद ही ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी आ गई। उससे तेल लीकेज कर रहा था। वर्कशॉप में हुई जांच में पता चला कि उसमें 50 से 60 लीटर तेज कम था। वहीं, गत दिनों वर्कशॉप से 400 केवी का एक ट्रांसफार्मर केवल धाम भेजा गया था। यह लोड नहीं उठा सका।

इसे भी पढ़े -  लोगो ने ली शपथ, करेगे हर हाल में मतदान
Jamuna college
Aditya