RS Shivmurti

विद्युत विभाग:TG-2(विद्युत)को चढ़ा दिया 33 के०वी०लाइन पर:विद्युत दुर्घटना से हुईं मौत:EXN,SDO औऱ JE पर आरोप,तीनो पर FIR औऱ निलंबन की मांग

खबर को शेयर करे

वाराणासी 8 अप्रैल:पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम के सोनभद्र विद्युत वितरण मंडल के अंतर्गत पिपरी वितरण खण्ड के अंतर्गत 33 के०वी०लाइन पर कर करते हुऐ TG-2(विद्युत) के विद्युत दुर्घटना में मौत हो गई।
राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संध ने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता औऱ अवर अभियंता के द्वारा TG-2,विद्युत प्रदीप कुमार गुप्ता से 33 के०वी० लाइन पर जबरदस्ती काम कराया जा रहा था।
संध का आरोप है कि 33 के०वी०लाइन के शट-डाउन की जिम्मेदार अधिशासी अभियन्ता औऱ सहायक अभियंता की होती है परंतु मौके पर न तो अधिशासी अभियन्ता थे औऱ न ही सहायक अभियंता। मृत कर्मचारी से 33/11 उपकेंद्र,नधीरा की लाइन पर जबरन विभागीय नियमों के विपरीत कार्य कराया जा रहा था।
संध ने अधिशासी अभियन्ता,पिपरी सहायक अभियंता, म्योरपुर औऱ अवर अभियंता, नधीरा को प्रदीप कुमार गुप्ता,TG-2 (विद्युत) की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल,सोनभद्र को तीनो अधिकारियों के विरुद्ध FIR दर्ज कराते हुए निलंबित की कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा,कार्यवाही न होने की दशा में समस्त तकनीशियन कर्मी धरना के लिये बाध्य होंगे। (सा.)

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  थाना इज्जतनगर पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya