विद्युत भार वृद्धि की प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन

खबर को शेयर करे

बिजली उपभोक्ताओं के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल

अब विभागीय काउंटर के चक्कर नहीं, घर बैठे बढ़ाएं लोड

1 मई से शुरू होगी नई प्रणाली, विकसित किया गया है नया पोर्टल

www.uppcl.org और झटपट पोर्टल पर लाइव किया जाएगा पोर्टल

बहुमंजिला इमारतों और कालोनियों के लिए विशेष व्यवस्था

लखनऊ, 25 अप्रैल: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्युत भार वृद्धि (लोड बढ़ाने) की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। उपभोक्ताओं की सुविधा को सर्वोपरि रखने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की।

यह नई प्रणाली 1 मई 2025 से शुरू होगी। इसके लिए एक नया पोर्टल विकसित किया गया है जिसे शीघ्र www.uppcl.org और झटपट पोर्टल पर लाइव किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन की अनिवार्यता
अब लोड बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को विभागीय काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। www.uppcl.org पर उपलब्ध लोड परिवर्तन अनुरोध लिंक के माध्यम से कोई भी उपभोक्ता आवेदन कर सकेगा। जन सुविधा केंद्रों से भी यह प्रक्रिया संभव है।

लोड बढ़ाना अब आसान
उपभोक्ता किसी भी सीमा और किसी भी श्रेणी में लोड बढ़ाने का आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
इसके लिए जरूरी दस्तावेज जैसे बंध पत्र, B&L फॉर्म, विद्युत सुरक्षा निदेशालय द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र, अनुबंध पत्र ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

शुल्क और प्रतिभूति भी ऑनलाइन
लोड वृद्धि के लिए प्रोसेसिंग शुल्क और अतिरिक्त प्रतिभूति राशि का भुगतान भी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ही करना होगा। अब बहुमंजिला इमारतों और कालोनियों के इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु बल्क लोड स्वीकृति की प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री ने जनपद झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे का संज्ञान लिया

सम्पूर्ण प्रक्रिया डिजिटल
बल्क लोड स्वीकृति हेतु प्रोसेसिंग शुल्क भुगतान, आवश्यक दस्तावेज अपलोड, प्राक्कलन राशि भुगतान, भार स्वीकृति सभी प्रक्रियाएं डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएंगी।
साथ ही, फुल डिपॉजिट और सुपरविजन चार्ज दोनों के प्रावधान रहेंगे। डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि इस बदलाव से उपभोक्ताओं को कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी और समयबद्ध, पारदर्शी और सरल सेवा सुनिश्चित की जा सकेगी।