विश्वनाथ मंदिर में 6 भक्तों को करंट का झटका

खबर को शेयर करे

घायलों को ई-रिक्शा से ले जाकर मंडलीय अस्पताल में कराया भर्ती; दक्षिणी द्वार पर हुआ हादसा
~~~~

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रखे कूलर में करंट उतरने से 6 लोग घायल हो गए हैं। मंदिर द्वार पर करंट लगते ही भक्त झटके से जमीन पर गिर गए। यह देख वहां पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में गंभीर तौर पर घायल हुईं 2 महिलाओं को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य लोगों को तेज झटका महसूस हुआ है।
बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में एम्बुलेंस सुविधा के बावजूद ई-रिक्शा से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया गया। दर्शनार्थियों ने बताया कि घटना हुई तो एम्बुलेंस चालक की खोजबीन की जा रही थी। जब चालक नहीं मिला, तो फिर तत्काल ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया।
फिलहाल, अभी करंट उतरने की वजह का पता नहीं चल सका है। लेकिन, विश्वनाथ मंदिर में इस तरह से करंट उतरना सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बेहद सोचनीय है। लोगों की शिकायत हमेशा रही है कि एम्बुलेंस वहां पर डब्बे जैसा है। खड़ी रहती है लेकिन ड्राइवर हमेशा गायब ही रहता है।

इसे भी पढ़े -  IIT BHU केस में शरणदाताओं पर FIR की मांग
Shiv murti
Shiv murti