


लखनऊ

यूपी के 14 परिक्षेत्र में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। पहले चरण में वाराणसी, लखनऊ और अयोध्या में इन बसों का संचालन शुरू होगा। नजीबाबाद डिपो से भी यात्री अब इलेक्ट्रिक बसों में सफर कर सकेंगे। 2026 तक दिल्ली-NCR में डीजल बसों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
ये इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने पर 200 किमी तक चलेंगी। प्रदेश के सभी 14 परिक्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने का काम भी शुरू हो चुका है। तमिलनाडु की एक कंपनी को चार्जिंग स्टेशन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।