RS Shivmurti

लोहता में अकीद्त के साथ मना ईद का पर्व,लोगो ने गले मिलकर दी मुबारकबाद

खबर को शेयर करे

सुरक्षा की दृष्टि से डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह मौजूद

RS Shivmurti

लोहता। मुकद्दस रमजान का महीना पूरा होने पर आज गुरुवार को धूमधाम से ईद मनाई गई। सुबह मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज पढ़ने के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी गई। लोहता क्षेत्र के अहले हदीस ईदगाह चंदापुर में सुबह मुस्लिम महिलाओ ने ईद की नमाज अता की और मुुबारकबाद दी। जगन्नाथपुरी व भट्टी बड़ी ईदगाहों में लोगो ने मुल्क में अमन चैन की दुआ कर ईद की नमाज अता करते हुए एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। एसीपी रोहनिया ने बच्चो को चाकलेट व गुब्बारे के साथ उन्हें ईद की बधाई दी, तो थाना प्रभारी ने लोगो से हांथ मिलाकर गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा कोटवा,मंगलपुर, बाजार क्षेत्रों में भी मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर ईद की बधाई दी। डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह के साथ एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने सुरक्षा को लेकर चौकन्ना रहे। लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारी व सिपाही सुरक्षा ड्यूटी में मुस्तैद थे, ईदगाह में लोगों ने हंसी खुशी और परम्परागत ढंग से ईद की नमाज पढ़ते हुए खुशियां मनाईं।

इसे भी पढ़े -  ‘पीएम मोदी ने सजाया बाबा विश्वनाथ का दरबार’: अमित शाह ने काशी से साधा पूर्वांचल, कहा
Jamuna college
Aditya