RS Shivmurti

आबकारी दुकानों के आवंटन हेतु ई लाटरी सम्पन्न

खबर को शेयर करे
  वाराणसी। आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जनपद वाराणसी की समस्त 697 देशी मदिरा, कम्पोजिट, मॉडल शॉप व भांग की फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से
RS Shivmurti

किये जाने हेतु दिनांक 17.02.2025 से दिनांक 28.02.2025 तक आवेदन प्राप्त किये गये थें।
जनपद वाराणसी हेतु कुल 12308 अर्ह आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनकी गुरुवार को पुलिस लाइन जनपद वाराणसी के टीन शेड सभागार में ई-लाटरी प्रातः 10:00 बजे सम्पन्न करायी गयी। कुल 696 दुकानों पर पारदर्शी रूप से आन लाइन पोर्टल के माध्यम से किया गया। एक दुकान पर चयनित आवेदक को पूर्व में ही 02 दुकान आवंटित होने के कारण चयन रद्द किया गया। उक्त चयनित सभी आवेदकों को आवंटन पत्र मा० उच्च न्यायालय योजित रिट याचिका के निर्णय के पश्चात निर्गत किया जायेगा ।
उक्त जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कमल कुमार शुक्ल ने दी है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  तदर्थ शिक्षकों के वेतन व विनियमितीकरण के लिए धरना जारी, कल होगा रोड मार्च
Jamuna college
Aditya