01 से 31 जनवरी तक “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” मनाया जा रहा हैं
“सड़क सुरक्षा” प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
बिना रिफ्लेक्टर लगे हुए किसी भी वाहन का फिटनेस जारी न किया जाय
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में "सड़क सुरक्षा" सम्बन्धित बैठक सोमवार को कैंप कार्यालय सभागार में हुआ। जिसमें सभी विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बताया गया कि 01 से 31 जनवरी तक "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह" मनाया जा रहा हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान न करते हुए पुष्प देकर गांधीगिरी के माध्यम से उनके अन्दर सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करने का प्रयास किया जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चालान के सापेक्ष आरोपित प्रशमन शुल्क अवश्य जमा हो, ताकि प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान किये जाने वाले चालान से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों में भय उत्पन्न हो, जिससे सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित हो सके तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके, इसके लिए जिन वाहनों पर एक से ज्यादा चालान है उनके चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के निलम्बन की कार्यवाही करने तथा जिन वाहनों पर अत्यधिक चालान है उनके चालकों के डी०एल० निरस्तीकरण एवं पंजीयन निरस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। 06 से 10 जनवरी के मध्य समस्त विभाग सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान चलायेंगे तथा ब्लॉक, तहसील, थाना नगर निकायों में ऐसी होर्डिंग्स लगायी जाये, जो जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सकें। महाकुम्भ के दृष्टिगत ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद के प्रमुख चौराहों से मुख्य पर्यटन स्थल हेतु किराया- सूची पर विचार-विमर्श किया गया तथा अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि किराया-सूची का बोर्ड जनपद के मुख्य चौराहों पर एवं ऑटो/ई-रिक्शा के भीतर भी किराया-सूची चस्पा कराना सुनिश्चित करें। राजमार्गों पर अवैध मीडियन कट को तत्काल बन्द कराये जाने के निर्देश दिए गए। जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कोहरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजमार्ग पर रेडियम पट्टी 01 सप्ताह के अन्दर लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही बिना रिफ्लेक्टर लगे हुए किसी भी वाहन का फिटनेस जारी न किया जाये
तथा इसके सम्बन्ध में लोंगो को जागरूक भी किया जाये। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग के मार्गों पर स्थित विद्यालयों के सामने संकेतक / ब्रेकर बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मनोज वर्मा, सहायक पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंजनी कुमार
राय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) सर्वेश कुमार चतुर्वेदी, सहायक सम्भागीय परिवहन
अधिकारी (प्रवर्तन) श्याम लाल एवं सुधाँशु रंजन, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर प्रसाद, सहायक
जिला विद्यालय निरीक्षक, यात्रीकर अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, यात्रीकर अधिकारी, राजकुमार,
यात्रीकर अधिकारी अखिलेश पाण्डेय, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, सहायक अभियन्ता, लो०नि०वि०, अधिशासी अभियन्ता, एनएचएआई एवं यूनियन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
तत्पश्चात जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कैंटोनमेंट के नेहरू पार्क के पास से “सड़क सुरक्षा” प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।