magbo system

आराजी लाइन क्षेत्र में जांच के दौरान बिना पंजीकरण के अस्पताल कराए गए बन्द,डॉक्टरो में मची खलबली

पुनः पकड़े जाने पर कार्यवाही करने हेतु दी चेतावनी

राजातालाब।मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी के आदेशानुसार उनके द्वारा निर्गत सूची में आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र में बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पतालों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। जिसको लेकर आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइंस के अधीक्षक नवीन सिंह ने स्थानीय पुलिस बल के साथ कचनार राजातालाब स्टेशन रोड स्थित मीरा नर्सिंग होम एंड जच्चा बच्चा केंद्र तथा प्रकाश पैथोलॉजी सेंटर व राजातालाब तहसील के पास शक्ति डायग्नोसिस, करनाडाड़ी स्थित मैक्स केयर हॉस्पिटल में गहन जाँच के दौरान लाइसेंस न होने पर अस्पताल में तालाबंदी कराते हुए निर्देशित किया कि अगर बिना पंजीकरण के अस्पताल पुनः चलाते हुए पकड़े गए तो आपके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु चेतावनी दिया। उक्त चिकित्सालयो में भर्ती मरीजो को अन्यत्र जाने हेतु कहा गया। जिसके दौरान क्षेत्र के डॉक्टरो में खलबली मच गयी। अधीक्षक डॉक्टर नवीन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान जिन प्रतिष्ठानों का ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल पर समस्त मानको को पूर्ण न किए जाने पर कार्यवाही किया गया।जांच के दौरान मुख्य रूप से अधीक्षक डॉ.नवीन सिंह, डॉ राजीव कुमार, बृजमोहन शर्मा बीपीएम, देवेंद्र तिवारी राजातालाब पुलिस शामिल रहे।

खबर को शेयर करे