RS Shivmurti

पीएम के रोडशो रूट पर डमी फ्लीट रिहर्सल…हेलीकॉप्टर का टच-एंड-गो

खबर को शेयर करे

पुलिस लाइन में रिहर्सल के लिए पहुंची कार, सड़कों पर बाधित रहा यातायात
~~~~~
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी की रात 44वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी आएंगे। वे एयरपोर्ट से BLW तक रोड शो करेंगे तो दो जनसभाओं में जनता से संवाद करेंगे। खुली जीप से जनसभा स्थल पर लोगों के बीच जाएंगे। उनके आगमन से पहले बुधवार को एसपीजी ने पीएम के कार्यक्रम स्थलों पर फाइनल रिहर्सल की। पुलिस और एसपीजी ने PM के डमी फ्लीट का रिहर्सल किया। इसके अलावा सभी कार्यक्रम स्थल पर पुलिस ब्रीफिंग की गई। बाहर से आई पुलिस फोर्स ने ड्यूटी संभाल ली। वहीं हेलीकाप्टर से बीएलडब्ल्यू और जनसभा स्थल पर टंच एंड गो रिहर्सल
बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे पीएम की फ्लीट का रिहर्सल पुलिस लाइन से शुरू हुआ। पुलिस लाइन से कचहरी चौराहा के रास्ते पीएम की फ्लीट blw तक पहुंची। सड़क की दोनों ओर बैरिकेडिंग के बीच ट्रैफिक रोककर फ्लीट लेकर एसपीजी की टीम रविदास मंदिर तक पैदल गई। टीम ने जिस प्रतिमा का अनावरण होना है, उसका भी अवलोकन किया है। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल पर चप्पे-चप्पे को परखा। इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों के विषय में जानकारी ली।

RS Shivmurti

दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को काशी आएंगे। शुक्रवार को जनसभा करेंगे। साथ ही विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। यह पहला मौका होगा, जब पीएम काशी के विकास पर बन रही काफी टेबल बुक का लोकार्पण करेंगे। काशी की जनता को अपनी उपलब्धियां बताएंगे।
प्रधानमंत्री इस दौरे में काशी को 14316 करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी 10 हजार 972 करोड़ रुपए की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3 हजार 344.07 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
पीएमओ से लंबी कवायद के बाद इन परियोजनाओं को पीएम के कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इसमें सिगरा स्टेडियम, अमूल प्लांट समेत कई हाईवे को हरी झंडी दिखाएंगे। स्वतंत्रता भवन में सांसद प्रतियोगिता के मेधावियों से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी सीर गोवर्धन में संत रविदास स्थल जाएंगे और करखियांव में जनसभा को संबोधित करेंगे

इसे भी पढ़े -  मां दुर्गा का खुला कपाट, भक्त जनों ने लिया आशीर्वाद

पीएम नरेंद्र मोदी का 44वां दौरा पूरी तरह से वाराणसी शहर की परियोजनाओं पर केंद्रित होगा। शासन ने कई प्रमुख कामों को पूरा करने के लिए 15 फरवरी तक की डेटलाइन रखी है, जिसमें इसे फाइनल टच दिया जा रहा है।
पीएम बड़े प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाएंगे, इनमें 622 करोड़ रुपए से करखियांव स्थित बनारस काशी संकुल डेयरी, 93 करोड़ रुपए से सिगरा स्टेडियम पुनरुद्धार के कार्य, 10 हजार करोड़ के हाईवे समेत रमना में वेस्ट टू चारकोल प्लांट, पंचकोशी परिक्रमा मार्ग और संत रविदास मंदिर का पुनरुद्धार शामिल है।

Jamuna college
Aditya