झांकी इस वजह से होगी आकर्षण का केंद्र…यूपी की झांकी में दिखेगी राममंदिर की झलक

खबर को शेयर करे

Republic Day : इस वर्ष देश गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है, हर साल की तरह इस साल भी देश के कई सारे राज्यों की झांकियां कर्तव्य पथ पर देखने को मिलेगी. इसमें थल सेना, वायु सेना और नौसेना की टुकडियां भी मार्च में भाग लेने की तैयारियों में जुटी हैं. इसके अलावा इस साल गणतंत्र दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर झांकियों में विकसित भारत, नारी शक्ति और आत्मनिर्भर भारत की झांकियां विशेष रूप से लोगों को आकर्षित करने का काम करेगी. इसके साथ ही यह पहली बार होगा कि कर्तव्य पथ पर तीनों सेनाओं की महिला टुकडियों का भी हौसला देखने को मिलेगा. इन सब के बीच जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगी वो है उत्तर प्रदेश की झांकी, आखिर यूपी की झांकी में ऐसा क्या होगा आइए जानते हैं…..।
गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखेगा राम मंदिर
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकलने वाली झांकियों में यूपी की झांकी इस साल आकर्षण का केंद्र रहने वाली है. क्योंकि इस साल यूपी की झांकी में राममंदिर की झलक देखने को मिलेगी. इस झांकी में रामलला के बालस्वरूप का दर्शन मिलेगा. साथ ही राम भजन पर थिरकते नृत्यक – नृत्यांगना इस झांकी की खूबसूरती को चार चांद लगाने का काम करेंगे. बता दें अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़े -  चोरी की 2 मोबाइल के साथ एक चोर गिरफ्तार
Shiv murti
Shiv murti