पोस्टमार्टम हाउस से शव न मिलने पर परिजनों का आक्रोश,14 घंटे बाद बाहर ही सौंपा गया शव, गांव लाने से रोका तो भड़के ग्रामीण

Shiv murti

वाराणसी जिले के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी लगभग 65 वर्षीय वशिष्ठ नारायण गौड़ ने राजातालाब तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर में बीते शुक्रवार को पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया था। जहाँ गंभीर हालत में उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया,जहां अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात करीब दो बजे गंभीर रूप से झुलसे वृद्ध की मौत हो गई।

वही मृतक का शव पोस्टमार्टम हाउस शिवपुर भेजा गया था। परिजनों का आरोप है, कि शनिवार सुबह से ही पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रहने के बावजूद प्रशासन द्वारा करीब 14 घंटे तक शव उन्हें नहीं सौंपा गया। इस लंबे इंतजार के कारण परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया और पोस्टमार्टम हाउस व गांव दोनों जगह तनाव का माहौल बन गया।

परिजनों का कहना था कि प्रशासनिक हठधर्मिता के कारण उन्हें शव नहीं मिल रहा था, जिससे वे बेहद आहत हैं। स्थिति बिगड़ने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए।

देर शाम पुलिस प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर ही परिजनों को सौंप दिया, लेकिन शव को गांव तक ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। यह निर्णय परिजनों और ग्रामीणों को और अधिक चोट पहुंचाने वाला साबित हुआ। ग्रामीणों का कहना था कि अंतिम बार गांव में पारंपरिक हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार मृतक का कर्म कांड होना चाहिए था,लेकिन प्रशासन ने शव को गांव तक पहुंचने से रोक दिया।गांव के लोगो को उनके अंतिम दर्शन करने से वंचित हम ग्रामीणों को वंचित कर दिया।

गांव में जब यह खबर पहुंची कि शव को घर तक लाने नहीं दिया गया और बाहर ही अंतिम संस्कार कराना पड़ा,तो वहां माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासनिक रवैये के खिलाफ खुलकर नाराजगी जताई और कहा कि मृतक का गांव में अंतिम दर्शन तक न होना पूरे परिवार और समाज के लिए बेहद पीड़ादायक है। कई ग्रामीणों ने इस फैसले को अमानवीय करार देते हुए प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया।

गांव में ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पोस्टमार्टम हाउस से लेकर मृतक के गांव तक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कपसेठी, मिर्जामुराद थाना के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी जिससे माहौल नियंत्रण में रखा जा सके।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti