RS Shivmurti

पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने की फाँसी लगाकर आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

शिवपुर। पेन्टिंग का कार्य करने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। फांसी लगाने से पहले उसने दरवाजे पर सुसाइड नोट लिखा कि मैं अपनी मर्जी से फांसी लगा रहा हूँ। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुर थानाक्षेत्र के लक्ष्मणपुर में रहने वाला संजय कुमार पेन्टिंग का कार्य करता था। पारिवारिक विवाद के कारण उसकी पत्नी विगत 5 वर्षों से अपने बच्चे के साथ मायके में रह रही थी। मृतक संजय की माँ कलावती देवी ने बताया कि चार बेटों में संजय सबसे बड़ा था, शिवरात्रि के एकदिन पूर्व उसने कहा कि मैं दरवाजा बंद कर तीन दिनों तक शंकर भगवान की पूजा करूंगा, मुझे कोई परेशान मत करना। आज देर शाम कमरे से दुर्गन्ध आने पर दरवाज खोलना चाह लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो संजय छत की कड़ी में रस्सी के सहारे फाँसी लगा कर जान दे दिया था और दरवाजे पर लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से फाँसी लगा रहा हूँ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  नक्शा पास कराया नहीं, चार बीघा में शुरू कर दी प्लाटिंग, वीडीए ने चलवाया बुलडोजर
Jamuna college
Aditya