RS Shivmurti

खराब मौसम के कारण स्पाइस जेट का विमान वाराणसी डायवर्ट :- 30 मिनट तक चक्कर लगाता रहा, 1.30 घंटे बाद दरभंगा हुआ रवाना

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी में बुधवार को सुबह बंगलुरू से दरभंगा जा रहा स्पाइस जेट का विमान डायवर्ट हो वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। विमान में 200 यात्री सवार थे। इस दौरान यात्री विमान का हाल-चाल रहे थे।

RS Shivmurti

स्पाइस जेट का विमान SG 327 बेंगलुरु से अपने निर्धारित समय 11:30 बजे दरभंगा के लिए रवाना हुआ। दोपहर 1:30 बजे दरभंगा हवाई क्षेत्र में पहुंचा लेकिन खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी।

आधा घंटे आसमान में लगाया चक्कर

विमान लगभग आधा घंटा तक हवा में चक्कर काटने के बाद वाराणसी डाइवर्ट हो गया। अपराह्न तीन बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। डेढ़ घंटे बाद मौसम ठीक होने की सूचना पर विमान ने 4:30 बजे दरभंगा के लिए उड़ान भरी। इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे।

विमान में थे 200 सवारी

स्पाइस जेट के स्थानीय प्रबंधक संदीप नारंग ने बताया कि दरभंगा में मौसम खराब होने के कारण विमान को वाराणसी डायवर्ट किया गया था। मौसम ठीक होने पर विमान डेढ़ घंटे बाद दरभंगा के लिए रवाना हुआ। विमान में 200 यात्री सवार थे। विमान मौसम ठीक होने के इंतजार में लगभग डेढ़ घंटे तक वाराणसी एयरपोर्ट पर रुका रहा। इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे।

इसे भी पढ़े -  डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान: समाजवादी पार्टी के दिलशाद अहमद व कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
Jamuna college
Aditya