


छोटे वाहनो से हो रही पशु तस्करी पुलिस डाल डाल तो कसाई पाथ पाथ

अदमपुर थाना क्षेत्र कें पंचायती कुआँ गुरुवार की सुबह चार बजे एक मैजिक वाहन यू पी 65 एफ टी 9557 मैजिक पर दो गाय एक बछड़ा लदा था हुआ जो चौबेपुर से मुगलसराय जा रहा था जिस पर आदमपुर पुलिस मैजिक रोकर छानबीन किया तो ड्राइवर गणेश निवासी चंदौली इस दौरान कोई संतुष्ट उत्तर नहीं दे पाया जिसपर पुलिस गाय सहित मैजिक पकड़ कें चौकी ले आये जहाँ पूछताछ मे बताया की गाय वह चौबेपुर से ला रहा था उसको मुगलसराय ले जाना था साथ क़ुछ और लोग थे जो भाग गये चौकी इंचार्ज लाट भैरव पार्थ तिवारी ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली क़ुछ लोग जो कसाई से सम्पर्क है गाँव गाँव घूम कर कम दूध देने वाली और खाड़ गाय को खरीद कर वध हेतू मुगलसराय चंदौली भेजते है इनको छोटे वाहनो से भेजा जाता ताकि पुलिस को शक ना हो इस दौरान कसाई कें लोग वाहन पर लोड करवाने कें दौरान वाहन से दूरी बना कर मोटरसाईकिल साथ चलते है उसको चंदौली तक पंहुचाते है जब गाय लदी गाडी कही पुलिस रोक लेती तो वह पहुंच उसे सेटलमेंट छुड़वा लेते है और इनकी योजना होती की रात्रि मे दो तीन गाय छोटे वाहन पर भेजवाते है ताकि पुलिस को शक ना हो पकड़े जाने पर गाय को बेचने या रिस्तेदार कें यहा जाने का जिक्र करते और चलाकी से यह भी कहते की दो गाय बिना दूध वाली है तो उसमे एक गाय दूध वाली होती ताकी पुलिस उनपर शक ना कर सके जिससे वह अपने मक़सद मे सफल हो सके मुखबिर कि इस सूचना पर जब पुलिस द्वारा रोक कर ड्राइवर से पूछताछ किया गया तो वह संतुष्ट उत्तर ना दे पाया जिसपर पर पुलिस उसको गाय सहित पकड़ कें थाने लाये जिसपर पशु कुरता अधिनियम कें तहत पुलिस कार्यवाही कर रही है